टेक्नोलॉजी

Google New Policy: लागत घटाने के लिए गूगल ने की एम्प्लॉयीज से डेस्क शेयर करने की अपील

गूगल के कुछ ऑफिसेज बहुत ज्यादा बड़े हैं। इसलिए इनकी क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए गूगल एक पॉलिसी लेकर आया है। गूगल ने अपने एंप्लॉयीज अगली तिमाही से डेस्क शेयरिंग करने की अपील की है। रिपोर्ट के अनुसार, रियल एस्टेट के खर्च घटाने के लिए यह कदम उठाया गया है। यूएसए (USA) में गूगल क्लाउड के पांच बड़े लोकेशन पर डेस्क शेयरिंग की जाएगी।

सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की थी, कि वह 12,000 नौकरियों या अपने वैश्विक कार्यबल में 6% की कटौती करेगी। कुछ शहरों में हॉट डेस्किंग या सीट शेयरिंग की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी ने सीटों को साझा करने के लिए आवश्यक टीमों के बारे में विवरण साझा किया है। इसके साथ ही एक आंतरिक दस्तावेज़ भी साझा किया है।

Related Articles

Back to top button