देशन्यूज़

Waqf Amendment Bill लोकसभा से पास, राज्यसभा में होगी असली परीक्षा

वक्फ संशोधन बिल, 2025 लोकसभा में पास हो गया है। बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े हैं। वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में 10 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. लोकसभा में बुधवार को 12 बजे किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया था। 10 घंटे की चर्चा के बाद रात दो बजे वक्फ बिल को लोकसभा से पारित कर दिया गया। वक्फ बिल लोकसभा से तो पास हो गया, अब सरकार को राज्यसभा से आस है।

चलिए जानते हैं कि लोकसभा में वक्फ बिल पर क्या हुआ

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 गुरुवार को लोकसभा में पारित हो गया। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विधेयक सदन में पेश किया और चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि यह मुस्लिम समुदाय के हित में है। वक्फ विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई। इसके अलावा मुसलमान वक्फ अधिनियम 1923 का निरसन करने वाला मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया।

असली टेस्ट तो राज्यसभा में है

राज्यसभा की कुल 245 सीटें हैं, जिनमें से 237 प्रभावी हैं। 8 सीट अभी खाली है। बहुमत के लिए 119 सांसदों की जरूरत है। एनडीए के पास राज्यसभा में अभी 112 सांसद हैं। ऐसे में उसे मनोनीत और निर्दलीय का सहारा लेना होगा। राज्यसभा एनडीए बीजेपी (96), सहयोगी दल (16), और 6 मनोनीत और 1 निर्दलीय के समर्थन से कुल 119 के नंबर तक पहुंचता है जो बहुमत के लिए जरूरी है। विपक्ष (इंडिया ब्लॉक) के पास 85 सांसद हैं. कांग्रेस (27), टीएमसी (13), सपा (10), डीएमके (10), अन्य (25)…जो बहुमत से 34 कम है। हालांकि, तुलना करके देखें तो विपक्ष के मुकाबले राज्यसभा में भी एनडीए की स्थिति मजबूत है। यह मजबूती वक्फ बिल को पास कराने में सक्षम है। अगर कुछ नया खेल नहीं होता है तो राज्यसभा से भी वक्फ बिल पर मुहर लग सकती है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button