टेक्नोलॉजी

ट्विटर ऑफिस रेंट के लिए नहीं हैं पैसे, ऑफिस की कुर्सी से लेकर कॉफी मशीन तक की हो रही नीलामी

जब एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदा था, तो वे उस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। लेकिन अब महज कुछ ही महीनों में एलन मस्क अमीरी के मामले में दो नंबर पर आ गए हैं। जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) का सौदा किया है, तब से वह मुसीबत में ही हैं। एलन मस्क को अब ट्विटर को खरीदकर पछतावा हो रहा होगा। ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने खर्च निकालने के लिए कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उसके बाद भी खर्च नहीं निकल रहा है।

ट्विटर का लोगो भी बिक रहा
अब एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस का रेंट भी नहीं चुका पा रहे हैं। एलन मस्क ने ऑफिस रेंट (Office Rent) देने के लिए ऑफिस की चीजों की नीलामी शुरू कर दी है। एलन मस्क ट्विटर के ऑफिस की हर वो चीजें बेच रहे हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई हो सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन चीजों पर जिन्हें एलन मस्क बेच रहे हैं।

ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को वाले मुख्यालय से कॉरपोरेट संपत्तियों की नीलामी हो रही है। नीलाम हो रही संपत्तियों में एक ट्विटर का लोगो भी है। बता दें कि ट्विटर लोगो की नीलामी 1,00,000 डॉलर यानी करीब 81,25,000 रुपये में हुई है। नीलामी में ट्विटर की कुछ यादगार चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) और फर्नीचर (Furniture) समेत रसोई तक की 600 से अधिक वस्तुओं को रखा गया है। धीरे-धीरे इन सबकी नीलामी हो रही है। इस नीलामी में लग्जरी सोफा, लाउंज कुर्सी और लंबे कॉन्फ्रेंस टेबल को भी रखा गया है। इस ऑनलाइन नीलामी में 20,000 लोग शामिल हुए थे। इस नीलामी का संचालन हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की मूल कंपनी हेरिटेज ग्लोबल ने किया है। इसके मुख्य कार्यकारी रॉस डव का कहना है, कि 20,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन बोली लगाने के लिए पंजीकरण कराया था। उनके अनुसार 90 सालों में उनकी कंपनी द्वारा आयोजित यह सबसे बड़ी नीलामी है।

Related Articles

Back to top button