राज्य

श्रीनगर पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, वंदे भारत ट्रेन से किया सफर, कहा – पूरा हुआ मेरा सपना

वंदे भारत ट्रेन की सेवाएं अब उत्तर भारत के दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचने लगी

श्रीनगर(जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला बुधवार को कटरा से वंदे भारत ट्रेन में सफर कर श्रीनगर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेन यात्रा को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह कदम राज्य के विकास और एकता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारा बहुत अच्छा सफर रहा। इस रेल की बहुत मेहरबानी है। इससे हमारा पर्यटन और कारोबार बढ़ेगा। अब हमारे लोग भारत के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं। मैंने यह सपना अपने जीवन में पूरा होते हुए देखा है।”

उन्होंने आगे कहा, “भाईचारा, मुहब्बत और अमन सबसे बड़ी चीज है… यही हमारे जम्मू-कश्मीर की असली पहचान है।”

फारूक अब्दुल्ला का यह बयान उस समय आया है जब केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है। वंदे भारत ट्रेन की सेवाएं अब उत्तर भारत के दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचने लगी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा के साथ-साथ आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र में भी नए अवसर मिल रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अब्दुल्ला का यह सकारात्मक रुख जम्मू-कश्मीर में बदलते माहौल और केंद्र के विकास एजेंडे के प्रति बढ़ते समर्थन का संकेत हो सकता है।

Related Articles

Back to top button