देशन्यूज़

पोस्टमार्टम के 2 घंटे बाद जिन्दा हुआ शख्स, चिता पर अग्नि देते समय बॉडी की हरकत देख उड़े होश

राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया 25 वर्षीय व्यक्ति दाह संस्कार से कुछ देर पहले ही होश में आ गया। जिसके बाद से शमशान घाट में हल्ला मच गया और आनन-फानन में उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया।

पोस्टमार्टम के 2 घंटे बाद हुआ जिन्दा
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनू के एक कस्बे में माँ सेवा संस्थान में रह रहे रोहिताश को बेहोशी की हालत में बीडीके अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसका कोई परिवार नहीं है। वह आश्रय गृह में ही रहता था।

इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। जहाँ बॉडी को 2 घंटे डीप फ्रिजर में रखा गया। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को भेज दिया गया।

जब चिता पर अग्नि दी जा रही थी तभी बॉडी हरकत करने लगी। वहां मौजूद लोग आनन-फानन में रोहिताश को दोबारा बीडीके अस्पताल में इमरजेंसी में ले गए जिसके बाद इलाज के लिए उसे ICU में भर्ती किया गया। फ़िलहाल अभी इलाज जारी है।

जिला कलेक्टर ने लिया एक्शन
झुंझुनू के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए 3 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। मीणा ने बताया कि इस मामले कि जाँच के लिए एक समिति भी गठित की गयी है और चिकित्सक विभाग के सचिव को भी सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button