अर्जुन बाबूता फिर देंगे शेंग लीहाओ को टक्कर, संदीप सिंह की अंतरराष्ट्रीय मंच पर जोरदार वापसी
म्यूनिख ISSF विश्व कप में भारत की पदक की तलाश जारी

नई दिल्ली। भारत के निशानेबाज़ अर्जुन बाबूता एक बार फिर चीन के ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी शेंग लीहाओ को कड़ी चुनौती देने को तैयार हैं, जबकि संदीप सिंह पेरिस ओलंपिक के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापसी कर रहे हैं। यह मुकाबला म्यूनिख में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप (राइफल/पिस्टल) के तीसरे दिन (12 जून) होने जा रहा है।
तीसरे दिन दो अहम फाइनल मुकाबले
महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3P) – पहला फाइनल
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा – दूसरा फाइनल
अर्जुन की पांचवीं बार लगातार फाइनल में जगह बनाने की कोशिश
अर्जुन बाबूता अब तक लगातार चार बार फाइनल में पहुंच चुके हैं।
पेरिस के बाद अर्जुन ने लीमा वर्ल्ड कप में सिल्वर जीता था – महज 0.1 अंक से गोल्ड से चूके थे।
वहीं शेंग ने लीमा और नई दिल्ली वर्ल्ड कप फाइनल्स में गोल्ड पर कब्जा जमाया था।
साल की शुरुआत में ब्यूनस आयर्स में अर्जुन के साथी रुद्रांक्श पाटिल ने गोल्ड जीता था, अर्जुन सातवें स्थान पर रहे थे।
किरण जाधव, जो पुरुष 3P फाइनल में जगह नहीं बना सके थे, बेहतर प्रदर्शन की कोशिश में हैं।
महिला निशानेबाज़ शानदार फॉर्म में
सिफ्ट कौर सामरा ने अर्जेंटीना में गोल्ड जीता था।
श्रीयंका शर्मा ने लीमा वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई थी।
आशी चौकसे भी लीमा में फाइनल की दहलीज तक पहुंची थीं।
वरुण तोमर छठवें स्थान पर, निशांत और आदित्य ने भी किया दमदार प्रदर्शन
पहले दिन वरुण तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन छठे स्थान पर रहे।
क्वालिफाइंग स्कोर: 585, लेकिन फाइनल में 160.3 पर बाहर हो गए।
चीन के हू काई ने 242.3 के स्कोर से लगातार तीसरा वर्ल्ड कप गोल्ड जीता।
निशांत रावत (राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक) ने 582 अंकों के साथ 10वें स्थान पर
आदित्य मलरा ने 578 अंकों के साथ 27वें स्थान पर खत्म किया।
एलावेनिल वलारिवन ने दिलाया पहला पदक
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एलावेनिल वलारिवन ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को म्यूनिख वर्ल्ड कप का पहला पदक दिलाया।
भारत के लिए म्यूनिख वर्ल्ड कप में अब तक मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन अर्जुन बाबूता और संदीप सिंह की अगुवाई में भारत को आगे और पदकों की उम्मीद है।