मीडिया

ज़ी न्यूज़ जॉइन करते ही दीपक चौरसिया के पीछे लगी सीबीआई करेगी पूछताछ!

जी न्यूज जॉइन (Zee News) करने और सीबीआई (CBI) पूछताछ में कोई आपसी संबंध नहीं है। ज़ी जॉइन करने के ठीक बाद दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) के पीछे सीबीआई लगने की न्यूज़ आई है। दरअसल, दीपक चौरसिया ने मुलायम सिंह एंड फ़ैमिली के आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई द्वारा केस बंद किए जाने की झूठी खबरें प्रसारित की थी। इसी मामले में कोर्ट ने दो बड़े फैसले दिये हैं। कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर जांच जारी रखने को कहा है। साथ ही सीबीआई को दीपक चौरसिया और मनोज मित्ता से पूछताछ करने को भी कहा है।

बता दें कि पत्रकार दीपक चौरसिया ने करीब एक साल बाद टीवी पर वापसी की है। चौरसिया 10 दिसंबर 2021 से टीवी से गायब थे। अब उन्होंने ज़ी न्यूज़ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर (Editor) और एंकर (Anchor) ज्वाइन किया है।

Related Articles

Back to top button