
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज के बाद से ही चर्चा में है, लेकिन अब यह फिल्म एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई है। दरहसल, मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के मेकर्स पर उनकी जालियांवाला बाग पर लिखी कविता की पंक्तियों को बिना अनुमति कॉपी करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मूवी के लेखक पर साधा निशाना
“एक लेखक के लिए सबसे गलत काम है किसी दूसरे लेखक की रचना को बिना क्रेडिट दिए चुराना। सुमित सक्सेना ने यही किया है।” याह्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी वीडियो शेयर किया, जिसमें अनन्या के डायलॉग और उनकी कविता की समानता साफ दिख रही है। याह्या ने अपने सुमित सक्सेना ने यही किया है।” उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे इस मुद्दे को फिल्म के निर्माता करण जौहर, डायरेक्टर करण सिंह त्यागी, धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार और अनन्या पांडे तक पहुंचाएं।
यूटूबेर ने लगाए गंभीर आरोप
याह्या बूटवाला ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले उनके एक फैन ने उन्हें फिल्म का एक क्लिप भेजा, जिसमें डायलॉग उनकी कविता ‘जालियांवाला बाग’ से हूबहू मिलते थे। यह कविता याह्या ने पांच साल पहले अपने यूट्यूब चैनल ‘अनइरेज पोएट्री’ पर प्रकाशित की थी। उन्होंने लिखा, “यह साफ-साफ कॉपी-पेस्ट है। मेकर्स ने इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं की। यहाँ तक कि ‘फुसफुसाना’ जैसे शब्द भी वैसे ही उठाए गए हैं।”
निर्मार्ताओं के तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
उन्होंने सुमित सक्सेना को टैग करते हुए लिखा, “आपको यह बात पता होगी कि किसी लेखक का काम बिना क्रेडिट चुराना सबसे गलत है।” याह्या ने इस मामले को और गंभीरता से उठाने की बात कही है। हालांकि, धर्मा प्रोडक्शंस या फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति की ओर से अभी तक इस आरोप पर कोई जवाब नहीं आया है।