खेल

International Cricket Council: क्या ओलंपिक 2028 में क्रिकेट नहीं होगा शामिल?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ओलंपिक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसमें इंटरनेशनल काउंसिल नई ओलंपिक कमेटी भी बनाने जा रही है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट को एक झटका देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया, कि 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दी है। इस मामले में आईसीसी भी बेबस नजर आया है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने क्रिकेट को लेकर ओलंपिक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड अब न्यू ओलंपिक कमेटी बनाने की तैयारी में है। इस कमेटी का नेतृत्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह कर रहे है। इस समय जय शाह आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ओलंपिक में एक बार क्रिकेट रहा शामिल
बता दें, कि पहली बार ओलंपिक 1896 में एथेंस में कराया गया था। मगर तब टीमें नहीं मिलने की वजह से क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया। इसके चार साल बाद पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल हुआ। जिसमें दो टीमें फ्रांस और इंग्लैंड शामिल थीं। इनके बीच एक ही फाइनल मैच कराया गया, जिसमें इंग्लैंड की जीत हुई।

Related Articles

Back to top button