IND Vs NZ: दूसरे वनडे की तरह तीसरे में भी बारिश बिगाड़ सकती है खेल, अर्शदीप सिंह ने बनाया प्लान

न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे में शामिल टीम इंडिया (India) को बारिश ने खूब परेशान किया है। वनडे सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी और इसका दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। अब तीसरे में संभावना है कि बारिश की वजह से खेल खराब हो सकता है। यह मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में 30 नवंबर (बुधवार) को खेला जाएगा।
बारिश के चलते अर्शदीप ने बनाया प्लान (Arshdeep made a plan due to rain)
तीसरे मैच में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा, ‘कि हमें अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना होगा। क्योंकि हम मौसम को काबू नहीं कर सकते हैं।’ बता दें कि अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में डेब्यू किया था। उस मैच में वो महंगे साबित हुए थे। साथ ही उनके हाथ कोई विकेट भी नहीं लगा था। अर्शदीप ने 8.1 ओवरों में 68 रन खर्च किए थे। इसलिए अब अर्शदीप तीसरे मैच में अपने वनडे करियर में विकटों का खाता ज़रूर खोलना चाहेंगे।
भारत के लिए अहम तीसरा मैच (Important third match for India)
पहला मैच गंवाने और दूसरा मैच बारिश से रद्द होने के बाद भारतीय टीम के लिए तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच काफी अहम है। अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो टीम सीरीज गवा देगी। इसलिए भारतीय टीम को हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करनी होगी। अगर इस मैच में भी बारिश परेशान करती है तो मैच रद्द हो जाएगा, तो न्यूज़ीलैंड सीरीज़ जीत जाएगी।