January Monthly Horoscope 2023: जाने नए साल का पहला महीना 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा?

मेष राशि (Aries)
वर्ष के आरंभिक ग्रह-गोचर सफलता तो दिलाएंगे लेकिन धर्म और अध्यात्म पर अधिक खर्च होगा। परिवार में मांगलिक कार्य होगा। विवाह संबंधी वार्ता सफल हो जाएगी। कार्यक्षेत्र का भी विस्तार होगा। प्रशासनिक अधिकारियों से मेलजोल बढ़ेगा। साथ ही केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसी भी तरह के नए टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हों तो भी अनुकूल अवसर रहेगा। इस अवधि के बीच में अधिक कर्ज के लेन-देन से बचें। माह की 17-18 तारीख को बचकर रहें।
वृषभ राशि (Taurus)
अपनी जिद और आवेश को नियंत्रित रखें तभी कार्य करें। भागदौड़ की अधिकता रहेगी और यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के लिए विदेश जाने का प्रयास कर रहे है तो सफल होंगे। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माह की 28-29 तारीख को जरा बचके रहें ।
मिथुन राशि (Gemini)
माह के आरंभ में कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। भाग्यवृद्धि के साथ-साथ कार्यक्षेत्र का विस्तार भी होगा। लेकिन कहीं न कहीं आप षड्यंत्र का शिकार भी हो सकते हैं। इसी वजह से गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कोई भी बड़े से बड़ा व्यापार आरंभ करना हो या किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने हो तो, उस दृष्टि से ग्रह-गोचर अनुकूल है। माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। चुनाव संबंधी निर्णय लेने के लिए अवसर अच्छा है। माह की 21-22 तारीख को जरा बचके रहें।
कर्क राशि (Cancer)
किसी न किसी वजह से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव के बावजूद कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग है। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे। धर्म और अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किए गए प्रयास में सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता भी दूर हो सकती है। माह की 15-16 तारीख को जरा बचके रहें।
सिंह राशि (Leo)
अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर मास पर्यंत विषम परिस्थितियों पर नियंत्रण रख पाने में सफलता मिलेगी। एक बार जो ठान लेंगे उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और यदि प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। नवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग है। कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझाएं। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचना होगा। माह की 26-27 तारीख को जरा बचके रहें।
कन्या राशि (Virgo)
इस माह आपको कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव और सुखद परिणामों का सामना करना होगा। साथ ही कहीं न कहीं पारिवारिक कलह का भी सामना करना पड़ सकता है। मित्रों तथा संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकते है। लेकिन कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से ग्रहफल बेहद अनुकूल है। आपके अपने ही लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। उनसे सावधान रहें। माह की 01-02 तारीख को जरा बचके रहें।
तुला राशि (Libra)
संपूर्ण माह कई तरह के सुखद समाचार देगा। लेकिन गुप्त शत्रुओं की अधिकता रहेगी। वे आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते है। अतः उनसे सावधान रहें। अपनी ऊर्जा शक्ति और साहस के बल पर आप कठिन हालात को भी नियंत्रित कर लेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा हो जाएगा। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाहते है। तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। अपनी योजनाएं गोपनीय रखें। माह की 30-31 तारीख को जरा बचके रहें।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस माह कार्य-व्यापार की दृष्टि से बेहतरीन सफलता दिलाएगा। संतान संबंधी चिंता भी दूर होगी। शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी। नव-दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। अपनी ऊर्जा शक्ति के बल पर सफलता-दर सफलता हासिल करते जाएंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। आकस्मिक धन प्राप्ति का योग भी बनेगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और विलंब होगा। दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें। माह की 28-29 तारीख को रहें जरा बचके।
धनु राशि (Sagittarius)
इस माह पर्यंत सफलता का सिलसिला जारी रहेगा। आर्थिक और व्यापारिक पक्ष भी मजबूत बनेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाहते है, तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेंगे। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्त हो सकते है। संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है। संतान को गलत संगत में जाने से रोके। माह की 3-4 तारीख को जरा बचके रहें।
मकर राशि (Capricorn)
संपूर्ण माह आशातीत सफलता दिला सकता है। शासन-सत्ता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो ग्रह-गोचर और अनुकूल रहेगा। पारिवारिक कलह तथा मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन कार्य व्यापार में उन्नति से परेशानियां दूर होती नजर आएंगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग प्राप्त होगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस के लिए आवेदन करने से सफलता मिलेगी। माह की 28-29 तारीख को जरा बचके रहें।
कुंभ राशि (Aquarius)
इस माह आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आय के नए साधनों का भी संयोग बनेगा। लेकिन अत्यधिक भागदौड़ के कारण थकान और अपव्यय का सामना भी करना पड़ेगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिल सकता है। विदेशी नागरिकता के लिए वीजा आदि का आवेदन करना हो या विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के लिए विदेश जाना हो, तो इस दृष्टि से ग्रहफल अति अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रह सकती है। इसलिए अपने कार्य व्यापार के प्रति चिंतनशील रहें। संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है। माह की 13-14 तारीख को जरा बचके रहें।
मीन राशि (Pisces)
इस माह ग्रह गोचर की अनुकूलता आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसलिए कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो या फिर नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने हो, तो यह अवसर हाथ से न जाने दें। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। साथ ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की भी सराहना होगी। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। कार्यक्षेत्र में किसी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। दवाओं के रिएक्शन भी हो सकते है। माह की 15-16 तारीख को जरा बचके रहें।