न्यूज़राज्य

RJD की स्थापना दिवस पर लालू का कथन’ आगामी चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता, तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है|

RJD Foundation Day: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 29वें स्थापना दिवस समारोह में समारोह पर लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है । साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यह कार्यकम पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया था । जिसमें बिहार सरकार को अपराध,बेरोजगारी, और पलायन को लेकर तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने लपटे में लिया। कार्यक्रम के दौरान लालू ने कहा कि आप लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे।

साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को परिवार और पार्टी का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद दिया।लालू यादव ने आगे कहा, “तेजस्वी यादव बहुत मेहनत कर रहे हैं। तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है। चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें।” हम उनको रोज बुलाकर पूछते है कि कहां-क्या क्या चल रहा है। बीजेपी साजिशें रच रही है।

सरकार पर तेजस्वी का हमला

बिहार में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को लपेटे में लिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार से ही सबसे ज्यादा पलायन क्यों होता है? यहां आईटी सेक्टर क्यों नहीं है? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में हत्या, डकैती या बलात्कार ,रंगदारी की घटनाएं न हों।”

राबड़ी देवी का भी आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी एनडीए सरकार की नाकामियां का आरोप लगाई है। उन्होंने कहा, “बिहार में बेरोजगारी कोई नई बात नहीं है। पिछले 20 सालों में एनडीए ने कुछ नहीं किया।” राबड़ी ने अपनी पार्टी को लेकर दावा किया कि आरजेडी शासनकाल में बिहार में ऐसा कुछ नहीं होगा।लेकिन एनडीए ने विकास के लिए कोई काम नहीं किया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तेजस्वी के साथ मिलकर बिहार में बदलाव करेंगी ।

Related Articles

Back to top button