ऐसा प्री वेडिंग शूट देख हंस-हंस कर लोटपोट हुए बाराती, दूल्हा-दुल्हन के बीच मारी बाहुबली ने एंट्री

हमारे माता-पिता के जमाने में शादी की एक-दो फोटो खिचवाकर यादगार के तौर पर सजों के रख लिये जाते थे। लेकिन अब जमाना प्री वेडिंग शूट का आ गया है। ऐसे में लोग शादी से पहले के इस शूट को अनोखा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सबको एक इंस्टग्राम परफेक्ट वेडिंग चाहिए होती है। सोशल साइट एक्स पर वायरल वीडियो में भी एक कपल ने अपने वेडिंग वीडियो को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा ही किया है। कपल ने उनके प्री वेडिंग वीडियो में मीम्स को ऐड कर इसे बेहद ही फनी अंदाज में पेश किया जिसे देख कर शादी में आए रिश्तेदार भी लोटपोट हो गए।
दूल्हा-दुल्हन के प्री वेडिंग शूट बाहुबली ने मारी एंट्री
वीडियो की शुरुआत में एक फिल्म का सीन दिखाया जाता है। जिसमें हीरो-हीरोइन समंदर किनारे दौड़ रहे होते हैं। फिर सीन चेन्ज होता है और दूल्हे-दुल्हन को उसी स्टाइल में समंदर किनारे दौड़ते हुए दिखाया जाता है। वीडियो में लड़की दौड़ते-दौड़ते थक जाती है और लड़खड़ा कर गिरने लगती है, लड़का भी थक जाता है। इसके बाद वीडियो में फिल्म बाहुबली का वो सीन जिसमें प्रभास शिवलिंग उठा कर घूमते हैं दिखाया जाता है। स्क्रीन पर दूसरी विंडो में दूल्हे को वैसे ही दुल्हन को गोद में उठाकर घुमाते दिखाया जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रहा है। मजाकिया अंदाज में पेश इस वेडिंग वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।