न्यूज़

ईरान से लौटे भारतीयों ने लगाई ‘भारत माता की जय’ की गूंज, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 517 की सुरक्षित वापसी

भारतीय नागरिकों ने अपनी सुरक्षित वापसी पर खुशी जताते हुए 'भारत माता की जय' के जोरदार नारे लगाए। उनकी आंखों में राहत और चेहरे पर गर्व साफ नजर आ रहा था।

 

नई दिल्ली। ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत स्वदेश लौटे भारतीय नागरिकों ने अपनी सुरक्षित वापसी पर खुशी जताते हुए ‘भारत माता की जय’ के जोरदार नारे लगाए। उनकी आंखों में राहत और चेहरे पर गर्व साफ नजर आ रहा था।

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान) से एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक्स विमान आज दोपहर 03:00 बजे नई दिल्ली पहुंचने वाला है, जिसमें एक और समूह को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है।

अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 517 भारतीय नागरिकों की सफल और सुरक्षित वापसी हो चुकी है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और ईरान में फंसे हर नागरिक को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस मिशन की देशभर में सराहना हो रही है। भारतीय वायुसेना, राजनयिक टीमों और संबंधित एजेंसियों के समन्वित प्रयासों के चलते यह मिशन तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

सुरक्षित लौटे लोगों में से कई ने कहा कि उन्होंने इस प्रकार की तेजी और समर्पण पहली बार देखा है, और यह दिखाता है कि ‘नया भारत अपने नागरिकों को कहीं भी असुरक्षित नहीं छोड़ता।’

 

 

 

Related Articles

Back to top button