Joshimath Sinking: जोशीमठ के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर भी आईं दरारें

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अलग-अलग हिस्सों में जमीनें धंसने का सिलसिला जारी है। जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ हाईवे पर जमीन धंसने की खबरें आ रही है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया, कि बद्रीनाथ हाईवे पर भू-धसाव की खबर सामने आई हैं। जहां, जोशीमठ के कई हिस्सों में जमीनें धंसी हैं, लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा है। वहीं अब बद्रीनाथ के हाल ने भी विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) की एक टीम काम कर रही है।
सीबीआरई (CBRI) की अब तक की रिपोर्ट में यह सामने आया है, कि नेशनल हाईवे के किनारे हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से भी दरारें आ सकती हैं। जिला अधिकारी ने कहा, कि ये दरारें अभी परेशानी की वजह नहीं बनी हैं। बद्रीनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की शुरुआत से पहले ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि यह यात्रा आमतौर पर मई में शुरू होती है।