गज़ब न्यूज़

यूपी में 3.25 लाख रुपये प्रतिमाह किराये वाला पान का खोखा

यूपी में 3.25 लाख रुपये प्रतिमाह किराये वाला पान का खोखायूपी (UP) के नोएडा (Noida) में एक पान का खोखा सवा तीन लाख रुपए महीने के किराए पर उठा है। ये नीलामी सुनकर लोग हैरान हैं। इसी से नोएडा में जमीन और दुकानों की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां खान पान के खोखे की नीलामी लाखों रुपये के मासिक किराए पर की गई है। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ने जिले के सेक्टर-18 में किराए पर 10 कियोस्क (खोखा) की नीलामी रखी थी। जिनमें से सबसे बड़ी बोली सवा तीन लाख रुपये महीना किराए की लगाई गई है।

यह बोली सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार सोनू झा (Sonu Jha) ने लगाई है। व्यापारी सोनू कुमार झा को 14 महीने (14 Months) के अग्रिम किराए का भुगतान करना है। जिसके बाद उन्हें 10 दिन में अलॉटमेंट लेटर दे दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button