देश

Nikki Murder Case: निक्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सनसनीखेज सच, डॉक्टर ने कहा- फ्रिज में था शव…

दिल्ली (Delhi) के दीनदयाल अस्पताल (Deendayal Hospital) में निक्की यादव के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों का कहना है, कि निक्की की मौत गला घोंटने से हुई है। पोस्टमार्टम में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है, कि निक्की के शव का पोस्टमार्टम दो घंटे से अधिक समय तक चला। डॉक्टरों की प्रारंभिक राय के मुताबिक, गला घोटने की वजह से मौत हुई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, डाटा केबल से गला घोटा गया था। निक्की के शव को चार दिनों से अधिक समय तक फ्रिज में रखा गया था, इसलिए वह धीरे-धीरे खराब होता गया। निक्की के शव का हरियाणा के झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

दरअसल, हरियाणा (Haryana) के झज्जर के खेड़ी खुम्मार गांव निवासी निक्की के शव का गांव में दिनभर इंतजार किया जाता रहा। गांव की गलियां दिनभर सूनी रहीं। बुधवार शाम को 5:48 बजे एंबुलेंस (Ambulance) से शव लेकर पुलिस गांव पहुंची तो काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। शव को मात्र सात मिनट ही घर पर रखा गया और मां ने बेटी के अंतिम दर्शन किए।

इसके बाद शव यात्रा श्मशान पहुंची। जहां प्रशासन की ओर से पहले से ही अंतिम संस्कार की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। शव का मात्र 22 मिनट में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। छोटे भाई ने बहन निक्की को मुखाग्नि दी।

निक्की यादव के परिवार के लोग ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोगों में वारदात को लेकर और मीडिया के प्रति रोष था। परिवार के लोगों ने कहा, कि लिव इन रिलेशन का मामला बनाकर दिखाया जा रहा है। लेकिन बेटी की हत्या बहला-फुसला कर की गई है।

साहिल को फांसी की सजा मिलनी चाहिए
गुरुग्राम में मोटर गैरेज चलाने वाले निक्की के पिता सुनील यादव ने कहा, कि हमारी बेटी चली गई। अब वह नहीं है। हम अब केवल न्याय चाहते हैं। इस क्रूर अपराध के लिए साहिल को फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार कर रहे निक्की के चचेरे भाई जगदीश यादव ने कहा, कि वे साहिल गहलोत के साथ उसके संबंधों के बारे में कुछ नहीं जानते थे। इसके साथ ही न ही उसने कभी अपने परिवार के किसी सदस्य को उस व्यक्ति के बारे में बताया था।

Related Articles

Back to top button