गज़ब न्यूज़
भगवान का दूत बनकर आया चूहा, बचा ली पूरे परिवार की जान

राजस्थान के धौलपुर के सिकंदरा गांव में दो मंजिला मकान का एक हिस्सा अचानक से धराशायी हो गया। लेकिन एक चूहे की वजह परिवार के पांच लोगों की जान बच गई। दरअसल, मकान ढहने से ठीक पहले पूरा परिवार आराम से सो रहा था तभी अचानक से एक चूहा परिवार पर आकर गिर पड़ा और फिर उनके ऊपर फुदकने लगा। जिसकी वजह से परिवार वालों की नींद टूट गई और वे घबराकर बाहर निकल आए। उनके बाहर आते ही मकान का हिस्सा टूट गया। लेकिन वह सब बच गए।
परिवार वालों का कहना है, कि आज चूहा हमारे लिए फरिश्ता बनकर आया। यदि वह नहीं आता तो हममें से कोई भी बच नहीं पाता। परिवार के एक सदस्य गृहस्वामी जयप्रकाश ने कहा, कि चूहा संभवत: भगवान का दूत साबित हुआ।