
17 अक्टूबर को 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का शुभारंभ हुआ। इस नेशनल इवेंट में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के सभी बेहतरीन कलाकार शामिल थे।बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मिला। आलिया भट्ट को यह सम्मान साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिला है। आलिया का उनके 11 साल के फिल्मी करियर का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। इस अवॉर्ड को पाकर वह बेहद खुश हैं। इस समारोह की तस्वीरें आने के बाद से आलिया द्वारा अवॉर्ड फंक्शन में पहनी गई साड़ी भी चर्चा में रही। एक्ट्रेस ने अवॉर्ड लेते वक्त अपनी वेडिंग साड़ी पहनी थी।
आलिया भट्ट ने क्यों पहनी शादी वाली साड़ी
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- एक तस्वीर, एक पल, जीवन भर के लिए एक याद। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपनी शादी वाली साड़ी का जिक्र करते हुए कहती हैं एक खास दिन के लिए एक खास ड्रेस की जरूरत होती है और कभी-कभी वह ड्रेस पहले से ही वहां मौजूद होती है। जो एक बार खास है वह दोबारा भी खास हो सकता है। #रिपीट#रीवियर #रीयूज आलिया इस साड़ी में दोबारा भी बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।