देशन्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से वेस्‍ट यूपी के कई स्‍थानों पर कांवड़ियों पर पुष्‍प वर्षा की

देश भर में शिव मंदिरो में कावड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे है। शिव मंदिरो में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में थाना प्रभारी रास्ते से गुजरने वाले एक शिवभक्त को मरहम लगाते हुए नजर आए। उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ियों की मदद करते हुए नजर आ रही है। ऐसा ही एक वीडियो मेरठ से सामने आया जिसमे DM और SSP कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते हुए नजर आए थे।

शिवरात्रि पर कांवड़िए हरिद्वार से लाया पवित्र गंगा जल भगवान शिव को अर्पण कर रहे है। आज शिवरात्रि के खास मौके पर मंदिरो को सजाया गया है। मंदिरो के बाहर और अंदर किसी भी कावड़िए को परेशानी न हो, इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई थी।

शिवरात्रि के मौके पर भगवान विश्वनाथ का विशेष शृंगार किया गया है। बाबा भोले की नगरी वाराणसी में भी सुबह से ही मंदिरो में जुटने लगे। मंगला आरती के बाद बारी-बारी से कांवड़ियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। प्रशाशन की ओर से कांवड़ियों के लिए खास व्यवस्था की गई है। प्रसन्न भक्त ने बताया कि शविरात्रि के खास मौके पर वाराणासी आए हैं। यहां के बारे में काफी सुना है।आज भीड़ है लेकिन, बाबा का दर्शन ठीक तरह से कर लिया।

एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि 3 घंटे से लाइन में लगे है। लेकिन जल चढ़ाकर ही घर लौटेंगे। यहां लोग कतारबद्ध भोले बाबा पर जल चढ़ाने की प्रतिक्षा में डटे दिखे। महिला श्रद्धालु ने कहा कि बाबा विश्वनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करे। आज की शिवरात्रि काफी खास है। मंगल संयोग बन रहा है आज सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिसमें की गई पूजा विशेष लाभ पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button