राज्य

RJD दफ्तर के बाहर पोस्टर वार: NDA पर ‘ससुर-दामाद’ गठबंधन को लेकर तंज

 

पटना। बिहार की राजनीति में पोस्टर पॉलिटिक्स एक बार फिर सुर्खियों में है। राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के बाहर चार पोस्टर लगाए गए, जिनमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर तीखा कटाक्ष किया गया है। इन पोस्टरों में मज़ेदार स्लोगन और नेताओं की तस्वीरों के माध्यम से NDA की राजनीति पर तंज कसा गया है।

इनमें से एक पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है — “नेशनल दामाद आयोग”, जिसमें कुछ प्रमुख NDA नेताओं की तस्वीरों को जोड़ते हुए ससुर-दामाद के रिश्तों को निशाना बनाया गया है। पोस्टर का उद्देश्य साफ तौर पर पारिवारिक संबंधों के आधार पर की जा रही राजनीतिक उठापटक पर सवाल उठाना है।

दूसरे पोस्टर में लिखा गया है — “ससुर-दामाद गठबंधन: बिहार की राजनीति का मज़ाक!” यहां पर NDA में शामिल कुछ नेताओं के आपसी रिश्तों और गठजोड़ को चुटीले अंदाज़ में पेश किया गया है।

बाकी दो पोस्टरों में भी परिवारवाद और रिश्तों के जरिए सत्ता की राजनीति को उजागर करने की कोशिश की गई है। इन पोस्टरों में शब्दों के साथ-साथ कार्टूननुमा चित्रों के माध्यम से भी तीखा व्यंग्य किया गया है।

RJD द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों से स्पष्ट है कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले NDA को घेरने की रणनीति तेज कर दी है और अब सियासी मैदान में तंज और व्यंग्य के माध्यम से भी मोर्चा खोला जा रहा है।

हालांकि इस पर अभी तक NDA की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सियासी गलियारों में इस पोस्टर वार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button