मनोरंजन

तमिल फिल्म ‘जेन्मा नचतिरम’ के साथ साउथ इंडस्ट्री में धमाका करेंगी मालवी मल्होत्रा

हॉरर थ्रिलर में निभाएंगी दमदार मुख्य भूमिका, तमन आकाश होंगे सह-कलाकार

 

 

मुंबई। अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा, जो पहले ‘ज़ोरावर दी जैकलीन’, ‘होटल मिलन’, ‘अभ्युहम’ और ‘थिरागाबादारा सामी’ जैसी चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, अब तमिल सिनेमा में बड़ा धमाका करने जा रही हैं। वह अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘जेन्मा नचतिरम’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ तमन आकाश भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

यह फिल्म एक हॉरर थ्रिलर है, जिसमें रोमांस का भी तड़का है। खास बात यह है कि यह एक महिला-केंद्रित फिल्म है, जिससे मालवी के फैंस के बीच उत्साह का माहौल है। फिल्म से जुड़ी खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

फिल्म में अपनी भूमिका और अनुभव को लेकर मालवी मल्होत्रा ने कहा,

“’जेन्मा नचतिरम’ मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने इसमें अपना 100% दिया है और यह मेरे करियर की एक बेहद खास फिल्म है। एक महिला-केंद्रित कहानी में मुख्य भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह एक बेहद दिलचस्प हॉरर थ्रिलर है जिसमें प्रेम कहानी भी बुनी गई है। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव मिलेगा। मैं अपने निर्देशक बी. मणि वर्मन की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।”

मालवी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अब देखना यह होगा कि मालवी मल्होत्रा इस हॉरर-थ्रिलर के ज़रिए तमिल सिनेमा में किस तरह का प्रभाव छोड़ती हैं। उनके प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर और रिलीज़ डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button