देशन्यूज़

मोमोज खाने से हुई महिला की मौत, 15 से ज्यादा लोग बीमार

बीते कुछ सालों में लोगों के बीच मोमोज का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि इसे खाने से कई लोगों के बीमार होने की खबरें भी आ चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है जहाँ स्ट्रीट स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने बताया है कि बंजारा हिल्स थाना इलाके के नंदीनगर में 31 साल की एक महिला की मोमोज खाने के बाद मौत हो गई। महिला की पहचान रेशमा बेगम के रूप में हुई है जो की नंदीनगर की रहने वाली थी। उसी स्टॉल पर मोमोज खाने से 15 और लोग भी बीमार पड़ गए।

रविवार को रेशमा बेगम अपनी 12 और 14 साल की दो बेटियों के साथ ‘बंजारा हिल्स’ पर घूमने गयी थी जहाँ उन्होंने ‘दिल्ली मोमोज’ नाम के फूड स्टॉल से मोमोज खाए थे। मोमोज खाने के बाद उनकी तबियत ख़राब हो गयी थी। उन्होंने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया, उन्होंने सोचा थोड़ा आराम करने से ठीक महसूस होगा, लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। रेशमा की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी इन लोगों को फूड पॉयजनिंग हो सकता है।

इस मामले में मोमोज की स्टॉल लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह स्टॉल करीबन तीन महीने पहले बिहार से आए अरमान और उसके पांच दोस्तों ने शुरू किया था। हालांकि अभी महिला की मौत का कारण और उसकी बीमारियों की जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि स्टॉल चलाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button