
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार और पुष्पा 2 के स्टार अल्लू अर्जुन बीते दिन अरेस्ट किए गए थे। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वह पिछले हफ्ते अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत से संबंधित मामले में जेल में थे। लकिन आज वह रिहा हो गए है। जिसके बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद उन्हें आज सुबह जेल से रिहा किया गया। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का चिंता करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया।
शुक्रवार को जब अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तब उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी उनके साथ ही थी। वहीं एक्टर को पत्नी स्नेहा को ढांढस बंधाते और किस करते हुए देखा गया। इसके बाद वह कॉफी पीते हुए भी नजर आए थे। वहीं वीडियो में एक्टर को पुलिस से कहते हुए देखा गया, “अब हम जा सकते हैं, सर, मैं अपनी कॉफी पी चुका हूं.” लेकिन जब पुलिस कहती है कि उन्होंने उसकी हर मांग का सम्मान किया है, तो अल्लू अर्जुन जवाब में कहते हैं, “सर, आपने कुछ भी सम्मान नहीं किया है। मैंने आपसे कहा था कि मैं अपने कपड़े बदलना चाहता हूं और एक व्यक्ति को अपने साथ ऊपर भेज सकते हैं। मुझे अंदर ले जाना गलत नहीं है, लेकिन मेरे बेडरूम तक आना बहुत ज़्यादा गलत है, यह अच्छा नहीं है।
एक्स पर शेयर करे गए वीडियो में स्नेहा रेड्डी को पति का इंतज़ार करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, इस दौरान उनके बच्चे भी साथ नज़र आए। आगे जैसे ही एक्टर उनके पास जाते हैं तो स्नेहा रेड्डी उन्हें गले लगा लेती हैं और इमोशनल नजर आती हैं। इस वीडियो को देख फैंस का भी दिल भर आया है।