देश

Parliament winter session: G20 सिर्फ राजनयिक समारोह नहीं बल्कि भारत की क्षमताएं दिखाने का अवसर है- PM Narendra Modi

संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) आज से शुरू हो रहा है। सरकार इस सत्र में 16 बिल पेश कर सकती है। विपक्षी दलों ने भी महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने आदि मुद्दों को लेकर सरकार (Government) को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। संसद का शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, कि जी-20 (G-20) राजनियक समारोह के साथ-साथ विश्व (World) को भारत (India) की क्षमताएं दिखाने का अवसर भी है। संसद आगे पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, कि “हमारे हिंदुस्तान को जी-20 (G-20) की मेजबानी का अवसर मिला है। भारत का विश्व समुदाय (World community) में जिस प्रकार से स्थान बना है, उसी प्रकार से भारत से अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं। जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है। ऐसे में जी-20 की मेजबानी भारत को मिलना एक बहुत ही बड़ा अवसर है। ये जी-20 सम्मिट (G-20 Summit) सिर्फ एक राजनयिक समारोह नहीं है, बल्कि एक समग्र रूप से भारत की क्षमताएं दिखाने का अवसर है।

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, कि पिछले दिनों सभी दलों के लोगों से चर्चा हुई और सदन से भी यही स्वर उठेगा। मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक दल (Political Party) इस चर्चा को और आगे बढ़ाएंगे। युवा सांसदों के लिए कहना चाहूंगा, कि उनको चर्चा के ज़्यादा अवसर दें। शोर से सदन नहीं चलता है, इससे सिर्फ नुकसान ही होता है और सदन का चलना बहुत जरूरी है। विपक्ष का भी यही मानना है कि सदन चले। मुझे उम्मीद है कि सदन के नेता ऐसे सांसदों की वेदना को समझेंगे। मैं सभी दलों और सांसदों से आग्रह करता हूं कि सत्र की प्रोडक्टिविटी (Productivity) को बढ़ाएं।

Related Articles

Back to top button