टेक्नोलॉजी

ELON MUSK दुनिया के सबसे अमीरो की लिस्ट में पहुंचे पहले पायदान पर और वहीं गौतम अडानी 32वें पर

दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) आज टॉप 30 अमीरों की लिस्ट से भी निचले पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं एलन मस्क (Elon Musk) जिन्होंने 2022 में अमीरों की लिस्ट में सबसे अधिक संपत्ति गंवाने वाले व्यक्ति बन गए थे। हालांकि इस दौरान गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पहचान बना चुके थे। लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में इतनी तेजी से गिरावट आई कि आज वह 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस दौरान टेस्ला (Tesla) के शेयरों में तेजी आने से एक बार फिर से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। ब्लूमबर्ग कि रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क कि संपत्ति में इस साल 50.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। हाल ही समय में एलन मस्क कि दौलत 187 अरब डॉलर वहीं दूसरे पायदान पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) 185 अरब डॉलर पर है।

गौतम अडानी ने कितनी संपत्ति गंवाई –
हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप (Adani Group) ने संपत्ति में हेर फेर किया है। अभी तक गौतम अडानी ने 82 अरब डॉलर तक गंवाया है। हाल के समय में गौतम अडानी कि संपत्ति 124 अरब डॉलर से घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है।

Related Articles

Back to top button