देश

Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Martyrs Day: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज 75वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित भी की। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को देखते हुए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर लिखा, कि ‘मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो देश की सेवा में शहीद हुए। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा और हम भारत को विकसित करने के लिए हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे’।

 

इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया। इस पर अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू जी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा की सीख दी, उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।


Related Articles

Back to top button