क्या टी20 क्रिकेट से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, बोले- लगातार मैच खेलना संभव नहीं

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सबकी नजरें इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर होगी, जो टीम में वापस आए हैं। इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की और इसके दौरान उनसे टी 20 (T20) फॉर्मेट में भविष्य को लेकर भी सवाल पूछे गए तो उन्होंने उसका जवाब देते हुए कहा, सबसे पहले, बैक-टू-बैक मैच खेलना संभव नहीं है।
सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक देने की आवश्यकता होती ही है। जिसमें मैं भी निश्चित रूप से शामिल हूं। हमारे पास केवल छह टी20 हैं। जिसमें से तीन समाप्त हो चुके हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अब तीन टी20 मैच हैं। मैंने टी20 फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला अभी नहीं किया।