फिर ‘मसीहा’ बन सोनू सूद ने दुबई एयरपोर्ट पर बचाई शख्स की जान

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जिन्हे जरुरतमंदो का मसीहा भी कहा जाता है। वह अपने नेक कामो से लोगो का दिल जीत लेते है। कभी सोशल मीडिया के ज़रिये तो कभी पर्सनल तौर पर लोगो की मदद करते नज़र आते है। कोरोना काल में भी उन्होंने कई लोगों की मदद की। उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में उन्होंने दुबई के एयरपोर्ट पर एक शख्स की जान बचायी थी।
ऐसे नहीं कहते लोग सोनू सूड को ‘मसीहा’
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद, दुबई के इमिग्रेशन काउंटर पर इंतजार कर रहे थे कि तभी एक शख्स वहां पर बेहोश होकर गिर पड़ा। उस शख्स को देखकर वहां आस पास खड़े लोग एकदम से हैरान हो गए थे,लेकिन कोई कुछ कर नहीं रहा था। तभी सोनू सूद ने बिना देरी किए उस शख्स को सहारा देते हुए कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिसके कुछ मिनटों बाद ही उसे होश आ गया।
मेडिकल टीम ने भी की तारीफ
सोनू सूद हमेशा अपने सराहनीय कामो की वजह से तारीफे बटोरते है। जिस तरह की सूझ बुझ से सोनू सूद ने शख्स की जान बचायी। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने भी सूद की जमकर तारीफ की। होश में आने के बाद उस शख्स ने भी सूद का धन्यवाद किया।