
मुंबई। सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों दो बंगाली सुंदरियों—गार्गी कुंडू (Gargi Kundu) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) —के बीच अद्भुत समानता को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। गार्गी कुंडू के हाल ही में जियो हॉटस्टार की सीरीज़ सोसाइटी में नज़र आने और उनके हालिया ग्लैमरस कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद, इंटरनेट यूज़र्स उनकी तुलना रानी मुखर्जी से करने लगे हैं।
एक यूज़र ने चौंकते हुए लिखा, “क्या ये ‘कुछ कुछ होता है’ वाली रानी मुखर्जी हैं?” वहीं एक अन्य ने कहा, “मुझे दो बार देखना पड़ा, इतनी समानता है!” गार्गी की भावपूर्ण आंखें, नर्म मुस्कान और सुरुचिपूर्ण अंदाज़ लोगों को रानी मुखर्जी की याद दिला रहे हैं।
इस ऑनलाइन तुलना की लहर के बीच कुछ फैंस इसे “हमशक्ल का संयोग” मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे “पुरानी यादों की ताज़गी” बता रहे हैं।
हालांकि, इन चर्चाओं के बीच गार्गी कुंडू (Gargi Kundu) अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। उनका आत्मविश्वास, सादगी और अभिनय में नई ताजगी उन्हें अलग मुकाम पर ले जा रही है।
यह चाहे संयोग हो या सोशल मीडिया (Social Media) का जादू, एक बात तो साफ़ है—गार्गी कुंडू (Gargi Kundu) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के बीच की समानता ने सभी का ध्यान खींचा है और चर्चा का विषय बन गई है।