चुनावन्यूज़राज्य

थम नहीं रहा है SIR का मुद्दा, जितनी मुंह उतनी बातें

थम नहीं रहा है SIR का मुद्दा, जितनी मुंह उतनी बातें

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा की मांग की गई है। AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने RJD नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान और SIR मुद्दे पर कहा, ” मुझे लगता है चुनाव में बहिष्कार बोलकर वो अपनी हार मान रहे हैं। बिहार में चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है उसमें उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र की भूमिका रखी है अब इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देता है वो उस पर निर्भर करता है बिहार में हमारे लोग भी है और जन्म प्रमाण पत्र उनके लिए भी है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय लेगा वो हमें मंजूर है।”

RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “अब जनता उनका बहिष्कार कर रही है, उनकी नीतियों का बहिष्कार कर रही है…ये अपनी हार को स्वीकार करने की आदत नहीं डाल पाए हैं…आज तेजस्वी यादव को ज़मीन की हकीकत पता चल गई है। उन्हें लग रहा है कि बिहार में अब कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है इसलिए वो चुनाव हारने से पहले ही मैदान छोड़ने की सोच रहे हैं। ये बिहार में उनकी अलोकप्रियता है…”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा, “…हम यह लड़ाई जारी रखेंगे। जरूरत पड़ी तो बड़े से बड़ा निर्णय लेंगे और आने वाले समय में एक बड़ी लड़ाई की तैयारी है। हम अंतिम लिस्ट का इंतजार करेंगे और उच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार करेंगे। उसके बाद यदि वोटर के बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए हैं, तो उनके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे…”

SIR मुद्दे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “अगर हमारा चुनाव आयोग का व्यवहार बांग्लादेश चुनाव आयोग की तरह होगा तो दलों और नागरिकों के पास कोई विकल्प नहीं रहेगा….एक भी वो विदेशी वोटर का नाम बता दें अगर ये सरकार के इरादे पर बिहारियों को बेदखल करनी की योजना बना रहे हैं तो ये आग से खेल रहे हैं।’

SIR मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “हमारा मानना है कि अभी लड़ाई चल रही है और ये लड़ाई जारी रखनी चाहिए। कल तो चुनाव है नहीं तो हमें लगता है कि निश्चित रूप से चुनाव आयोग सच्चाई को स्वीकार करेगा और लोगों को मतदान करने से वंचित नहीं किया जाएगा…इसलिए अभी ये आंदोलन चलेगा।”

Related Articles

Back to top button