देशन्यूज़मनोरंजन

TMKOC : असीत मोदी ने एक्टर्स के शो छोड़ने पर और आरोप लगने पर तोड़ी चुपी

करीब 17 साल से टेलीविज़न शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोकप्रिय बना हुआ है। एक के बाद एक कई कलाकारों ने ये शो छोड़ दिया. वहीं, कई कलाकारों ने मेकर्स पर यौन और मानसिक उत्पीड़न तक के आरोप लगाए। लेकिन अब पहली बार असित मोदी ने सीरियल से जुड़े विवादों पर चुप्पी तोड़ी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का प्रसारण साल 2008 से हो रहा है। ये सीरियल अब भी चल रहा है, लेकिन इसके कई मशहूर कलाकार सीरियल से अलग हो गए हैं और कुछ अब इस दुनिया में नहीं हैं। अब तक इसके 4 हज़ार 370 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। असित मोदी ने कहा है कि उन्हें तारक मेहता के उल्टा चश्मा में काम कर चुके सितारों की ओर से लगाए गए आरोपों पर बुरा तो लगता है, लेकिन वो उन सबको माफ़ कर चुके हैं।

असित मोदी से पूछा गया कि क्या प्रोड्यूसर के तौर पर उन्हें इन आरोपों ने परेशान नहीं किया। इसपर उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी अपने एक्टर्स से नाता नहीं तोड़ा। अगर कोई दिक्कत थी तो वे हमेशा मुझसे कह सकते थे। मैं हमेशा बेहद ईमानदार रहा और शो को सबसे आगे रखा। मैंने कभी अपने फ़ायदे का नहीं सोचा। इस तरह के मामलों से मैं परेशान तो होता हूं, लेकिन ये ज़िंदगी का हिस्सा हैं.”

उन्होंने ये भी कहा कि भले ही उनके बारे में काफ़ी कुछ कहा जा रहा है, लेकिन वो किसी के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। असित मोदी ने कहा, “जो एक्टर्स गए, वे मेरे ख़िलाफ़ बोल रहे हैं। ठीक है कोई बात नहीं. मैं उनके ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोलूंगा। उन लोगों ने मेरे शो में काम किया है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता में उनका योगदान रहा है। भले ही मैंने ये शो बनाया, लेकिन ये सबके प्रयासों से लोकप्रिय बना। मैं अकेले ये सब नहीं कर पाता। हम एक ट्रेन की तरह हैं। कुछ डब्बे बेपटरी हो जाएं तो भी ट्रेन चलती रहती है। मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन मैं उन लोगों को माफ़ कर देता हूं। क्योंकि अगर मैंने अपने दिल में कोई दुर्भावना पाली तो मैं खुश नहीं रह सकता और लोगों को भी नहीं हंसा सकता.”

 

Related Articles

Back to top button