गज़ब न्यूज़

महिला ने वर्ल्ड में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सिर पर बनाई 9 फीट चोटी

फेमस हेयर स्टाइलिस्ट दानी हिसवानी (Dani Hiswani) का नाम सबसे ऊंचा हेयर स्टाइल (Hairstyle) बनाने के कारण गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज किया गया है। दुबई (Dubai) में हिसवानी ने क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) के आकार में 9 फीट 6.5 इंच लंबा हेयर स्टाइल बनाया। इस हेयर स्टाइल का वीडियो हाल ही में गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया गया।

इस अनूठे हेयरस्टाइल के कारण हिसवानी को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रोल (Troll) भी किया जा रहा है। वीडियो में हिसवानी ने एक हेलमेट पहना है। हेलमेट में तीन धातु के डंडे भी नजर आ रहे हैं। वहीं हेयरस्टाइल करते हुए बॉल्स का भी उपयोग किया गया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, फैशन (Fashion) की दुनिया में दानी पिछले सात साल से हैं। खुद दानी हेयर स्टाइलिंग को पेशा नहीं मानते हैं, बल्कि वह इसे कला के तौर पर देखते हैं। इससे पहले दानी ने एक महिला के सिर पर हेयर स्टाइलिंग करते हुए एक छोटा क्रिसमस ट्री बनाया था। इस बार उन्होंने सबसे ऊंचा हेयर स्टाइल बनाने का चैलेंज लिया।

Related Articles

Back to top button