राज्य

LUCKNOW : सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने खोई माँ और पत्नी, रोते हुए प्रशासन पर लगाए आरोप –

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में वजीर हसनगंज रोड पर मंगलवार शाम को 5 मंजिला बिल्डिंग अलावा अपार्टमेंट अचानक ढह गई थी। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उज्मा अब्बास की भी मौत हो गई है। उज्मा पेशे से पत्रकार थीं। माँ और पत्नी की मौत के बाद भड़के अब्बास हैदर ने रोते हुए प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं। अब्बास का कहना है कि बिल्डिंग गिरने के बाद बचाव में लगी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के नाम पर महज तमाशा किया। उन्हें जहां कहा गया, उस जगह ड्रिल करके मलबा नहीं हटाया।

मलबे में करीब 30-35 लोग दब गए थे। प्रशासन ने मौके पर ही NDRF की 4 और SDRF की 8 टीमों के अलावा सेना को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुला लिया था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 16 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई थीं। ये दोनों महिलाएं अब्बास हैदर की मां व पत्नी थीं।

Related Articles

Back to top button