Meghalaya Assembly: 2018 में चुनाव के बाद गठबंधन करके एनपीपी और भाजपा ने बनाई थी सरकार

मेघालय विधानसभा (Meghalaya Assembly) का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। मेघालय के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मेघालय में 27 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा है। मेघालय में एनपीपी के कोनराड संगमा की सरकार है।
मेघालय में 2018 में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी। यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। हालांकि, वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई थी। चुनाव में एनपीपी-भाजपा अलग-अलग लडे़ थे। लेकिन बाद में इन्होंने गठबंधन कर लिया था। एनपीपी के कोनराड संगमा (Konrad Sangma) मुख्यमंत्री बने। यहां भी चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल रही है।
गठबंधन सरकार चला रही एनपीपी और भाजपा के बीच कई बार दरारें दिखी हैं। और वो आज भी जारी है। हाल ही में दो विधायक एनपीपी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। ऐसा कहा जा रहा है, कि 2018 की तरह ही इस बार भी दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। अब भाजपा ने नए सिरे से मेघालय में संगठन खड़ा किया है और दूसरी पार्टियों के कई नेताओं को भी पार्टी में शामिल कराया है।