
आखिरकार, वह दिन आ ही गया जब भारतीय टीम ने 17 साल के बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। पूरे देश मे ख़ुशी और जश्न का माहोल है। टीम इंडिया के हर खिलाडी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वही , दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है और उन्हें चैंपियन करार देते हुए कहा कि क्रिकेटरों ने विश्व कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है। और यही नहीं, इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को फ़ोन पे टीम इंडिया के खिलाड़िओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने, कप्तान रोहित शर्मा को T20 विश्व कप जितने की बधाई देते हुए उनके T20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने सूर्य कुमार यादव के बेहतरीन कैच की और हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर की तारीफ की और साथ ही जसप्रीत बुमराह के योगदान को जमकर सहारा। इसके साथ -साथ प्रधानमंत्री ने टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम के इस शानदार योगदान का भी आभार जताया।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। उनकी रणनीतिक अंतर्दृष्टि, अटूट लगन, और सही प्रतिभा को निखारने की वजह से टीम में यह बदलाव आया। भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है। हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए खकर बहुत खुशी हुई, उन्हें बधाई देकर बहुत खुशी हुई.’
विराट कोहली से हुई बात मे पीएम मोदी ने लिखा, ‘प्रिय कोहली, आपसे बात करके बहुत खुशी हुई। फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला आपने खेल के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। T20 क्रिकेट को आपकी कमी बहुत खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना हमेशा जारी रखेंगे।
रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपका आक्रामक अंदाज, कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका T20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके मुझे बहुत खुशी हुई।
इससे पहले टीम की जीत के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में T20 विश्व कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। आपने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों, गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है। उन्होंने उस रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया जिसमें भारत ने दृढ़ निश्चयी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी। प्रधानमंत्री ने कहा देश की 140 करोड़ से भी अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
17 साल का इंतज़ार ख़तम हुआ। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इस 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप के खिताब अपने नाम कर लिया।