राज्य

UP News: पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोलियों की बौछार कर उतारा मौत के घाट

प्रयागराज। जिले में हमलावरों के द्वारा बेखौफ तरीके से आज सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। माफिया अतीक अहमद के कट्टर विरोधी बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला किया गया है। शुक्रवार की शाम उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बम चले हैं। वारदात में उमेश पाल की हत्या कर दी गई है, साथ ही उनकी सुरक्षाा में तैनात पुलिस वाले भी घायल हो गए हैं। सभी को एसआरएन अस्पताल (SRN Hospital) में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में वकालत करने वाले उमेश पाल (Umesh Pal) कोर्ट से वापस लौट रहे थे। पांच बजे के बाद उनके धूमनगंज स्थित आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसका वीडियो सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गया है, उनके ऊपर बम से भी हमला किया गया। इस घटना में उमेश पाल की मौत हो गई है और दो गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है।फिलहाल धूमनगंज में बेहद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है।

पुलिस के आला अफसर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि 25 जनवरी 2005 को शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। आज उसी अंदाज में राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर भी दिन दहाड़े गोलियों की बौछार करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। बता दें कि बसपा (BSP) विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ऊपर लगा था।

Related Articles

Back to top button