देशन्यूज़

Uttar Pradesh : दलित युवती ने सपा को वोट देने से किया मना, तो उतार दिया मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के करहल में विधानसभ चुनाव के बीच एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को कंजारा नदी के पास एक दलित युवती का शव नग्न अवस्था में बोरे में भरकर फेंका हुआ था। इस घटना के पीछे मृतक के परिवार ने सपा समर्थक प्रशांत यादव पर आरोप लगाया है। दलित युवती का समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना करना इतना भारी पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रशांत यादव और उसका साथी करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली दुर्गा पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन जब युवती ने सपा को वोट देने से इंकार किया तो वह उसे घर से उठाकर ले गए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

मृतक की मां ने बताया कि प्रशांत और उसका साथी घर आकर मेरी बेटी पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे। मेरी बेटी ने उनसे कहा कि “हम किसी से नहीं डरते। हम कमल को वोट देंगे और किसी को नहीं।” इस्पे आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम दुरगिया हो, चौरगिया बना देंगे। कल वोट डलकर देख लेना। फिर हमारी बेटी को उठा ले गए और मार दिया।

मृतका के पिता ने बताया कि आज से तीन दिन पहले हम बेटी को लेकर कोटा जा रहे थे। उसी दिन नेताजी बबलू और प्रशांत यादव ने कहा कि चाचा वोट डालकर जाइएगा। मेरी बेटी ने कहा कि हम फूल को वोट देंगे। इसपर प्रशांत ने कहा ‘साइकिल पर वोट डालना वरना अच्छा नहीं होगा।’ इसके बाद मंगलवार सुबह वह हमारी बेटी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए। जिसके बाद हमने अपनी बेटी को ढूँढना शुरू कर दिया। हम बबलू के घर गए पूछने तो उन्होंने कहा ‘हमें नहीं पता’। मैंने वहां अपनी बेटी की चप्पल देखी। इसपर उन्होंने चप्पल को खेत में फेंकने को कहा। हमने खोज जारी रखी इसी बीच बुधवार सुबह बेटी का शव कंजारा नदी के पास बहुत बुरी हालत में मिला। पिता ने आरोप लगाया है कि हमारी बेटी का रेप भी किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और प्रारंभिक जांच की। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button