मनोरंजन

VED TRAILER: फिल्म वेद ट्रेलर के लॉन्च का जश्न मनाते जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख

जेनेलिया डिसूजा ‘वेद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में येलो साड़ी में नज़र आईं।

‘वेद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कैमरे के सामने पोज देते हुए रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

जेनेलिया और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘वेड’ के ट्रेलर लॉन्च की कुछ तस्वीरें।

प्यार लुटाते हुए जेनेलिया और रितेश देशमुख

बता दें कि जेनेलिया और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘वेड’ 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

इस फिल्म में इन दोनों के अलावा पिशाचिनी सीरियल में नजर आ रहीं जिया शंकर और मराठी के दिग्गज अभिनेता अशोक सर्राफ अहम भूमिका में हैं।

 

जेनेलिया-रितेश की जोड़ी मराठी फिल्म ‘वेड’ से पहले ‘मस्ती’, ‘तेरे नाल लव हो गया’, मस्ती, और मिस्टर मम्मी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है।


Related Articles

Back to top button