Shattila Ekadashi 2023: जानिए षटतिला एकादशी व्रत की तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

Shattila Ekadashi 2023: हिन्दू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। इन्हीं में से एक षटतिला एकादशी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर साल यह एकादशी माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार षटतिला एकादशी का व्रत आज (18 जनवरी) है। षटतिला एकादशी के दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति पूरे मन से पूजा-अर्चना करता है। उसे सब पापों से मुक्ति मिलती है। जो भी षटतिला एकादशी का व्रत रखता है। उसे अपने जीवन में कष्ट और रोग से मुक्ति मिल जाती है। उदया तिथि के कारण षटतिला एकादशी व्रत 18 जनवरी के दिन रखा जाएगा।
षटतिला एकादशी मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारंभ : 17 जनवरी सायं 06:05 से
एकादशी तिथि समाप्त: 18 जनवरी सायं 04:03 तक
षटतिला एकादशी करें ये काम
* इस दिन पुष्य नक्षत्र में गोबर, कपास, तिल मिलाकर उपले बनाएं और हवन करें।
* इस दिन रात्रि जागरण कर भगवान विष्णु का भजन और ध्यान करें।
* इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु को मिठाई, नारियल, और सुपारी सहित अर्घ्य देकर स्तुति करें।
* इस दिन धूप, दीप नैवेद्य से भगवान विष्णु की पूजा कर खिचड़ी का भोग लगाएं।