गज़ब न्यूज़

Wax Statue: गम से उबरने के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को दिया अनमोल गिफ्ट

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया हैं। जिसने प्यार का एक अलग रूप दिखाया हैं। ये प्रेम दो भाई का है। दरअसल, अपने छोटे भाई के जन्मदिन (Birthday) पर बड़े भाई ने उसे ऐसा तोहफा (Gift) दिया, जो ना सिर्फ अनमोल है बल्कि उसे गम से उबारने में मददगार भी साबित हो रहा है। चिखली शहर के गजानन नगर में रहने वाले दीपक दिनकर की कोरोना काल (Corona Period) में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी वजह से उनके 14 साल के छोटे बेटे सुमित (Sumit) को ऐसा सदमा लगा, कि वो गुमसुम रहने लगा।

सुमित को अपने पापा के चले जाने से इतना गहरा सदमा लगा कि ना तो वो खेलता था और ना ही कुछ बोलता था। वह बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा सा रहने लगा। उसकी यह हालत देखकर उसका बड़ा भाई बहुत ज्यादा परेशान हो गया। उसके बाद अपने छोटे भाई की हालत देखकर 19 साल के बड़े भाई शुभम (Shubham) ने 30 नवंबर को उसके जन्मदिन पर ऐसा तोहफा देना तय किया। जिससे वो गम से उबर सके। ये तोहफा था उसके पिता का पुतला (father Statue) । सुमित अब इस पुतले को देखता रहता है और उसका पूरा ख्याल भी रखता है। बड़े भाई का यह फैसला बेहद कमाल का है और इससे सुमित को कुछ फायदा भी हुआ है। यह पुतला उसके गम को थोड़ा कम करता है।

Related Articles

Back to top button