राज्य

Weather Alert: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, यूपी में रात्रिकालीन बस सेवा बंद

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), राजस्थान (Rajasthan), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की वजह से कोहरा लोगों को ज्यादा परेशान करेगा।

यूपी में रात्रिकालीन बस सेवा बंद
कोहरे के प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार (UP Government) ने एक बड़ा कदम उठाया है। यूपी के परिवहन मंत्री (Transport Minister) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा, कि घने कोहरे की वजह से हो रहे हादसों को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार रात से रोडवेज बसों (Roadways Buses) की रात्रिकालीन सेवा बंद करने का फैसला किया है। घना कोहरा होते ही यूपी रोडवेज की बसें रास्तों में बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा पर रोक दी जाएंगी। फिर बसें वहां से तभी रवाना होगी जब कोहरा छट जाएगा।

इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे ने उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और कुछ दिन घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और उत्तरी राजस्थान (Rajasthan) के इलाकों में अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलेगी। IMD के मुताबिक, 22 से 25 दिसंबर तक पंजाब के कुछ इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहेंगे।

Related Articles

Back to top button