राज्य

ये क्या हो रहा है बिहार में ! कर्ज़ के बोझ से टूटे परिवार ने खाया ज़हर, पांच की हालत नाजुक

 

नालंदा (बिहार)। जिले के पावापुरी गांव से शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से ज़हर खा लिया। सभी को गंभीर हालत में विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित परिवार शेखपुरा जिला निवासी धर्मेंद्र कुमार का है, जो पत्नी सोनी कुमारी, बेटियां दीपा और अरिका, और बेटे शिवम के साथ बीते कुछ महीनों से पावापुरी जल मंदिर के सामने किराए के मकान में रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ने छह महीने पहले कपड़ों की एक दुकान खोली थी, लेकिन व्यापार में घाटा और करीब पांच लाख रुपये के कर्ज ने पूरे परिवार को तनाव में डाल दिया। इसी के चलते आत्महत्या की कोशिश की गई।

घटना की सूचना पर राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पावापुरी ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि परिवार का एक छोटा बेटा सुरक्षित है क्योंकि उसने ज़हर नहीं खाया था। फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजहों की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button