देशन्यूज़मनोरंजन

‘इंडियन आइडल 15’ का कौन बना विजेता, ट्रॉफी और 25 लाख किसके नाम

देश के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 15वें सीजन के विजेता की घोषणा हो गई है। हफ्तों की कड़ी मेहनत, कॉम्पिटिशन और दिल को छूने वाली परफॉर्मेंसेस के बाद आखिरकार शो को उसका विनर मिल ही गया। मानसी घोष इस एडिशन की विनर बनीं हैं। ट्रॉफी के साथ ही मानसी एक ब्रैंड न्यू कार और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने घर ले गई। मानसी कोलकाता से हैं और 24 साल की हैं।

टॉप फाइनलिस्ट स्नेहा शंकर, शुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांशु दत्ता और मानसी शामिल थे। इनमें से स्नेहा, मानसी और शुभाजीत टॉप तीन फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। रनर-अप को पांच लाख रुपये का इनाम मिला।

इंडियन आइडल का यह सीजन पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ था। इस बार ऑडिशन राउंड कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में आयोजित किए गए थे। सैकड़ों प्रतिभागियों में से चुने गए 16 कंटेस्टेंट्स ने मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेरा, जिनमें से छह प्रतिभागी फिनाले तक पहुंचे।

फिनाले में लगा 90 के दशक का तड़का

दो दिन के शानदार फिनाले में इमोशन का रोलरकोस्टर रहा क्योंकि इसमें 90 के दशक की यादों से भरपूर शानदार परफॉर्मेंसेस थीं। इस एपिसोड में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन ने शिरकत की, जिन्होंने इस फिनाले में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। ने कंटेस्टेंट ने अपने बेहतरीन सुरों और परफॉर्मेंस से इसके लेवल को और ऊपर उठा दिया। वहीं रवीना और रवीना और शिल्पा ने 90 के दशक के क्लासिक हिट गानों पर जमकर ठुमके लगाए। ‘ग्रैंड 90 के दशक की रात’ टाइटल से, फिनाले ने शो-स्टॉपिंग एक्ट के साथ पुरानी यादें ताज कर दीं।

 

Related Articles

Back to top button