टेक्नोलॉजी

अब अकाउंट सस्पेंड होने पर ट्विटर यूजर कर सकेंगे अपील, एक फरवरी से शुरू होगी सुविधा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) अकाउंट सस्पेंड करने के लिए जानी जाती है। हजारों लोगों के ट्विटर अकाउंट आए दिन सस्पेंड होते हैं। इसके लिए लोगों के पास अपील का बहुत ही कम मौका होता है, लेकिन अब ट्विटर इसमें बदलाव करने जा रहा है। ट्विटर का कहना है, कि अकाउंट सस्पेंड होने वाले यूजर्स अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए अब अपील कर सकेंगे।

इसकी शुरुआत एक फरवरी 2023 से होगी। इसके अलावा इसमें एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब ट्विटर अकाउंट सिर्फ तभी सस्पेंड होगा जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन किया जाएगा। इनमें किसी खास वर्ग के प्रति हिंसा को बढ़ावा देना, किसी को धमकाना और गैरकानूनी कंटेंट शेयर करना आदि शामिल हैं। नए पॉलिसी के तहत पॉलिसी के उल्लंघन के बाद पहले यूजर्स से ट्वीट को डिलीट करने के लिए कहा जाएगा।

Related Articles

Back to top button