राज्य

“आपलोग काम पर लौट आये वरना पटना से सफाई कर्मी को लाकर काम करेंगे”- प्रथमा पुष्पांकर

Bihar: तारापुर में नगर पंचायत के सफाई कर्मी लगातार 11 वें दिन भी हड़ताल पर है। सफाईकर्मी पुराने ठेकेदार को बहाल किये जाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। विभाग की कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर हड़तालकर्मी से वार्ता करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, कि आप लोग काम पर लौट आये। नये संवेदक के साथ ही काम करना होगा। यदि आपके काम पर नहीं लौटने पर मैं पटना से सफाई कर्मी को लाकर काम कराउंगी। पदाधिकारी के इन शब्दो से हड़तालकर्मी आक्रोषित हो गए। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत पदाधिकारी मुर्दाबाद के नारें लगाए। जिसके बाद पदाधिकारी वापस लौट गये। हड़ताल की वजह से शहर में गंदगी फैल रही है।

सफाईकर्मी सुनीता देवी, पप्पू मेहतर, अशोक मेहतर अनिल मल्लिक, संजय मेहतर, नीरज मेहतर, राजू मेहतर, राजा कुमार, अजय मेहतर, चंपा देवी आदि ने बताया, कि अनुमंडल जिला से कोई भी वरीय पदाधिकारी वार्ता के लिए नही आये। नगर पंचायत की पदाधिकारी ने गलत तरीके से नए संवेदक को बहाल किया। जो उन लोगों को मंजूर नहीं है। आज तो नगर पंचायत की पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने तो यहां तक कह दिया, कि अगर आप काम नहीं करोगे तो पटना से सफाई कर्मी लाकर काम करेगे।

इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर बताए, कि सभी प्रक्रिया नियमानुकूल जेम पोर्टल पर निविदा निकाली गयी थी। लेकिन जब इनसे पूछा गया, कि निविदा किस माह में किस तिथि को निकाली गयी थी। तो ये बंगले झांकने लगी और बोली कि मैं फाइल देखकर बता पाउगी। पदाधिकारी से जब प्रेस ने पूछा, कि आपने नगर सरकार के गठन से महज कुछ माह पहले कई लाखों के ऑस्कर की खरीदारी कर ली हैं साथ ही जब तारापुर में सफाई को छोड़कर किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा था। तो नगर सरकार के बोर्ड गठन के पहले सामग्री की खरीदारी करने का क्या मकसद था। ऐसी चर्चा हैं कि सामग्री की खरीदारी करने में जल्दबाजी कर कही ना कही अनियमितता अपनायी गयी हैं। इस पर श्रीमती पुष्पांकर ने कहा, कि यह जांच का विषय हैं और मैं प्रशासक हूं। मुझे खरीदारी करने का पूरा अधिकार हैं।

इस बाबत एसडीओ रंजीत कुमार ने नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमति पुष्पांकर से कहा, कि जेम पोर्टल पर निकाली गई निविदा के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराये। निकाली गयी निविदा में यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गयी होगी तो जांच कर उचित कारवायी की जायेगी। उन्होंने हड़ताल करने वाले सफाई कर्मियों से बात कर उन्हें राजी कराते हुए नगर को साफ कराने का आदेश दिया।

संजय वर्मा की रिपोर्ट, Bihar

Related Articles

Back to top button