देशन्यूज़मनोरंजन

कंगना रनौत को CISF जवान ने जड़ा थप्पड़, BJP की बैठक में शामिल होने जा रही थी दिल्ली

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना हुई है। CISF की महिला जवान ने उनको थप्पड़ मारा है। कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया था जिससे आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है।

ये घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई है। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान ने इस हरकत को अंजाम दिया। जिसके बाद कंगना के साथ दिल्ली जा रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस घटना को लेकर कंगना ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में सामने आया है कि वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं जहाँ से उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं तभी एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा। फ़िलहाल आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं कंगना अब फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button