राज्य

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सों ने किया जमकर प्रदर्शन

Bihar: भागलपुर (Bhagalpur) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्सों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अस्पताल अधीक्षक असीम दास के कार्यालय का घेराव भी किया। दरअसल नर्स लगातार हेपेटाइटिस सी का टीका लगवाने की मांग कर रहे थे। जब नर्सों को टीका नहीं लगवाया गया, तो आज सभी आक्रोशित हो गई।

नर्सों ने कहा, कि जब वो खुद सुरक्षित नहीं रहेंगी, तो मरीजों की देखभाल कैसे करेंगी। पहले अपनी सेफ्टी जरूरी है। इस प्रदर्शन में सभी वार्ड की नर्स शामिल हो गई। जिसके कारण मरीजों का इलाज बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रही नर्स ने कहा, कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हमलोग तब तक हड़ताल करेंगे।

अस्पताल अधीक्षक असीम दास ने बताया, कि हमें जानकारी मिली कि नर्से प्रदर्शन कर रही हैं। मैं उनसे मिला और उन्हें समझाया तो वो मान गई। मैंने उन्हें समझाया कि इसमें टीका नहीं दिया जाता है, पहले जांच होती है। अगर जांच में लक्षण पाए जाते हैं तो ही दवाई की आवश्यकता पड़ती है। जांच कराई गई है और उसमें सब कुछ सही पाया गया है।

कुनाल शेखर की रिपोर्ट, Bhagalpur, Bihar

Related Articles

Back to top button