Breaking newsदेशन्यूज़राज्य

दिल्ली CM पद के लिए किसमें टक्कर, BJP ने क्‍यों चुना नया मुहूर्त, कितने बजे होगी शपथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में पार्टी की वापसी हुई है। ऐसे में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर शानदार तैयारियां की जा रही हैं और किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। हालांकि मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्‍पेंस बना हुआ है।

आपको बता दे की 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि शपथ ग्रहण समारोह शाम 4:30 बजे शुरू होगा. लेकिन अब शपथ ग्रहण का समय बदल दिया गया है. दरअसल भाजपा अक्सर अपने बड़े कार्यक्रमों के लिए मुहूर्त का खासा ध्यान रखती है. ऐसे में हो सकता है कि मुहूर्त के चलते शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला गया हो।

पीएम मोदी भी होंगे शामिल

दोपहर 12 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। समारोह के दौरान उनका संबोधन कार्यक्रम भी हो सकता है। इसके बाद दिल्ली के नए सीएम शपथ ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 2-3 घंटों तक चल सकता है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
कार्यक्रम स्थल पर अभी टेंट, कुर्सियां, साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। शीर्ष अधिकारी पूरी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। कार्यक्रम स्थल कैसे रहेगा, इसकी रूपरेखा पहले ही निर्धारित की जा चुकी थी।

दिल्ली CM पद के लिए टॉप-7 नाम

प्रवेश वर्मा
आशीष सूद
रेखा गुप्ता
शिखा राय
विजेंद्र गुप्ता
सतीश उपाध्याय
जितेंद्र महाजन

 

Related Articles

Back to top button