चुनाव

नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों, उपमहापौर और महापौर ने ली शपथ

Bihar: भागलपुर के समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा भागलपुर नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों (Councillors) उपमहापौर (Deputy Mayor) और महापौर (Mayor)  को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसी दौरान सभी नवनिर्वाचित लोग और उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल था। समर्थक लगातार नए महापौर, उपमहापौर और पार्षदों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए शपथ ग्रहण कर बाहर निकले। उनके बाहर निकलने पर उन्हें फूल माला और बुके देकर स्वागत किया गया।

भागलपुर नगर निगम की पांचवी महापौर बनने के बाद डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा, कि हमारा मुख्य उद्देश्य भागलपुर का चौमुखी विकास करना है। आगे उन्होंने कहा, स्मार्ट सिटी भागलपुर और स्मार्ट बने इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करने की तैयारी की जाएगी। वहीं, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन ने एकता और सौहार्द बनाते हुए भागलपुर स्मार्ट सिटी के सर्वांगीण विकास की बात कही।

पहली बार निर्वाचित हुए सबसे कम उम्र के युवा पार्षद शांडिल्य नंदीकेस ने कहा, कि लगातार पांच वर्षों तक समाज की सेवा करने का उसे फल मिला है। अब जब उसे समाज ने जिम्मेदारी सौंपी है और वह पद पर आ गया है, तो वह इतना काम कर देगा, कि भागलपुर में सबसे बेहतर वार्ड उसी का होगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, कि इस बार मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों का चुनाव सीधे जनता ने किया है। इसी वजह से शपथ ग्रहण कार्यक्रम बहुत ही सीमित समय में संपन्न हो गया। आज ही भागलपुर नगर निगम के अलावे सुल्तानगंज और नवगछिया नगर परिषद एवं अकबरनगर, हबीबपुर, सबौर और कहलगांव नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button